CWG 2018 BREAKING: भारत-पाक हॅाकी मुकाबले में 2-2 से बराबरी
1 min read
अनुज अवस्थी, (नई दिल्ली): आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हो रहे 21 वें कॅामन वेल्थ गेम्स में चल रहे भारत और पाकिस्तान के बीच मेन्स हाॅकी मुकाबले में शुरुआत में भारत आगे 1-0 से आगे चल रहा था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता तो गेम ने भी करवट ली। अब भारत और पाक के बीच ये मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। भारतीय हाॅकी टीम के जाने माने खिलाड़ी दलप्रीत सिंह ने 13 वें मिनट में गोल दागा। और इसके बाद ही भीरतीय हाॅकी टीम पहले हाफ में 1-0 से आगे हो गई थी।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि 2014 से लेकर अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान से नहीं हारी है। पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला वेल्स के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं गौर करने वाली बात ये है कि जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच में कोई भी मैंच होता है तब-तब दोनों में कांटे की टक्कर के साथ-साथ दर्शकों में भी एक खासा जोश दिखाई देता है।
बहराल, पिछले साल के कुछ सालों के रिकाॅर्ड को देखा जाए तो भारत ने लगातार कई बार पाकिस्तना को पटकनी दी है। पिछले साल एशिया कप में दोनों टीमें भिड़ी थीं, जहां भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता था।