जुरा गाँव में तालाब में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत
1 min read
सतना- जिले के नादन थाना अन्तर्गत जुरा गाँव मे रविवार को उसवक्त मातम पसर गया जब गाँव के तीन बच्चो के शव गाँव के तालाब से निकाले गए दरसल दरसहल गाँव के खेत मे रोजगार गारेंटी के तहत निर्माणाधीन तालाब में दोपहर को गाँव के 5 बच्चे खेलते हुए तालाब पहुँच गए जुसमे नहाते वक्त तीन बच्चे लवकुश साकेत 9 वर्ष ,आशीष साकेत 11 वर्ष व 9 वर्ष का कृष्णा साकेत तालाब की गहराई में जाने से डूब गए उसी दरमियान दो अन्य बच्चों ने भाग कर गाँव मे परिजनों को सूचना दी जिसपर मौके पर स्थानीय गोता खोरों की मदत से उन्हें तालाब से बाहर निकाला गया लेकिन जब तक बचाव कार्य कर उन्हें निकाला जाता तब तक दो बच्चों की सांसें थम चुकी थी वही एक बच्चे कृष्णा ने मैहर अस्पताल लाते वक्त दम तोड़ दिया।तालाब से एक के बाद एक नो निहालो के शव बरमाद हुई घटना से पूरा गाँव शिहर उठ है शवो को मैहर अस्पताल लाया गया जहां उनका पी एम किया जा रहा है। मौके पर मैहर विधायक ने पहुचकर शोक व्यक्त किया तो एस डी एम व एस डी ओ पी ने पहुँच कर मामले की जानकी इकठा की व हृदय विदारक घटना पर मैहर एस डी एम धर्मेंद्र मिश्रा ने शासन द्वारा निर्धारित सहायता राशि देने की बात कही।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०