साहित्य समीर दस्तक ने शब्द गुंजन सम्मानों की घोषणा की
1 min read
भोपाल से प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘साहित्य समीर दस्तक’ भोपाल (म.प्र.) द्वारा हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं की कृतियां पर दिए जाने वाले ‘शब्द गुंजन सम्मानों’ की घोषणा कर दी गई है। ‘साहित्य समीर दस्तक’ की सम्पादक कीर्ति श्रीवास्तव ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा सुमन ओबेरॉय जी, भोपाल, (म.प्र.) के नाटक संग्रह ‘यह भी खूब रही’ , रतनलाल मेनारिया ‘नीर’ जी, निम्बाहेड़ा, (राज.) के लघु उपन्यास ‘पुनर्विवाह’, डॉ. अनीता सिंह चौहान जी, भोपाल, (म.प्र.) के कहानी संग्रह ‘मौसम बदल रहा है’, डॉ. जगदीश पंत ‘कुमुद’ जी, खटीमा (उत्तराखंड) के लघुकथा संग्रह ‘आखेटक’, डॉ. पंकज साहा जी, खड़गपुर (प.बं.) के व्यंग्य संग्रह ‘हा!वसंत!’, डॉ. प्रकाश कुमार अग्रवाल जी, खड़गपुर (प.बं.) की पुस्तक ‘प्रेमचंद और नागार्जुन के उपन्यासों में स्त्री विमर्श’, गोविंद अनुज जी, शिवपुरी, (म.प्र.) के गीत संग्रह ‘आंगन बात नहीं करता’, सुरेश पबरा ‘आकाश’ जी, भोपाल, (म.प्र.) के ग़ज़ल संग्रह ‘वो अकेला’, डॉ. संगीता सक्सेना, जयपुर, (राज.) के कविता संग्रह ‘गढ़ रे मन गढ़’, डॉ. पंकज वीरवाल ‘किशोर’ जी, सलूम्बर, (राज.) के बाल कथा संग्रह ‘सोने का हार’ एवं डॉ. माया दुबे जी, भोपाल, (म.प्र.) की पत्रिका: ‘अभिनव विमर्श’ को ‘शब्द गुंजन सम्मान के लिए चयनित किया गया है।सम्मान समारोह के आयोजक श्री विभगूंज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष समीर श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ‘कोरोना महामारी’ के चलते सभी की सुरक्षा एवं स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष ‘शब्द गुंजन सम्मान समारोह’ का आयोजन नहीं किया जाएगा। अतः सम्मानित होने वाले सभी साहित्यकारों को सम्मान स्वरुप स्मृति चिन्ह एवं शॉल रजिस्टर्ड डाक द्वारा उनके निवास स्थान पर प्रेषित किया जाएगा।