July 12, 2025

डेविड मालपास होंगे विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष

1 min read
Spread the love

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारी डेविड मालपास को विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष चुना गया. विश्वबैंक के कार्यकारी बोर्ड ने आम सहमति से 63 वर्ष के मालपास का विश्वबैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में चयन किया. वह फिलहाल वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री है. उनका कार्यकाल 9 अप्रैल से 5 साल के लिए होगा. बता दें कि सभी 13 अध्यक्ष अमेरिकी हैं.

विश्वबैंक का अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) तथा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष होते हैं.

आपको बताते चले की ट्रंप ने कुछ दिन पहले अपने एक बयान में कहा था कि मल्पास बेहद असाधारण व्यक्ति है. उसी बयान में उन्होंने कहा था की व्हाइट हाउस ने विश्व बैंक के पूर्व प्रमुख जिम यूंग किम की जगह लेने के लिए व्यापक खोजबीन की है. किम ने जनवरी की शुरुआत में अचानक इस्तीफा दे दिया था. अमेरिका विश्व बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक है और उसके पास 16 फीसदी वोटिंग अधिकार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *