लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी
1 min read
दिल्ली : लोकसभा 2019 चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए 15 लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट को शेयर किया. 15 उम्मीदवारों में चार उम्मीदवार गुजरात और 11 उम्मीदवार उत्तरप्रदेश के अलग-अलग सीटों के है. कांग्रेस के इस पहली सूची में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम भी शामिल है. दोनों अपनी परपंरागत लोकसभा सीट अमेठी और रायबरेली से चुनावी मैदान में है.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया. आपको बताते चले की पहले यह चर्चा थी कि स्वास्थ्य कारणों से सोनिया गांधी अब लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगी, लेकिन पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में उन्हें शामिल किया है. पहली लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों में अन्य बड़े नामों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी शामिल हैं. सलमान खुर्शीद को फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट –
- गुजरात की अहमदाबाद पश्चिम (SC) सीट – राजू परमार
- गुजराम की आणंद सीट – भारत सिंह एम सोलंकी
- गुजरात की वड़ोदरा सीट – प्रशांत पटेल
- गुजरात की छोटा उदयपुर (ST) सीट – रणजीत मोहनसिंह राठवा
- यूपी की सहारनपुर सीट – इमरान मसूद
- यूपी की बंदायू लोकसभा सीट – सलीम इकबाल शेरवानी
- उत्तर प्रदेश की धौरहरा लोकसभा सीट पर – जीतिन प्रसाद
- यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से – अनु टंडन
- यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से – सोनिया गांधी
- यूपी की अमेठी लोकसभा सीट – राहुल गांधी
- यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट – सलमान खुर्शीद
- यूपी की अकबरपुर लोकपुर सीट – राजाराम पाल
- यूपी की जालौन (SC) लोकसभा सीट – बृज लाल खबरी
- यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट- निर्मल खत्री
- यूपी की कुशी नगर लोकसभा सीट – आरपीएन सिंह