जगतगुरु ने अभिनव अरोड़ा को बताया बालक, कहा वह बाल संत नही
1 min read
चित्रकूट – बीते कुछ दिनों से अभिनव अरोड़ा नामक बालक एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसपर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज उन्हें डांट लगाते हुए दिखाई पड़ रहे है जब इस मामले में जगतगुरु रामभद्राचार्य जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले तो आप उसे बाल संत कहना बंद करिये वो बाल संत नही बल्कि एक बालक है जो अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने हेतु तेज तेज से जयकार लगाता रहता है जिसपर मैंने उसे कहा की मेरे मंच की कुछ मर्यादा है यहां पे ज्यादा चिल्लम चिल्ली मत करो बांकी उससे मेरा कोई द्वेष नही है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश