United Farmers मोर्चा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन।
1 min readमझगवां – संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा छः सूत्रीय विभिन्न मांगों,खासकर आदिवासियों के लिए वनाधिकार पट्टे की मांग और वन विभाग के अधिकारियों – कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ की जा रही ज्यादतियों से निजात दिलाए जाने की मांग करते हुए मझगंवा तहसील परिसर में प्रदर्शन कर आल इंडिया अग्रगामी किसान सभा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
आल इंडिया अग्रगामी किसान सभा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपे गए छः सूत्रीय मांग पत्र में खासकर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ की जा रही ज्यादतियों को रोके जाने और आदिवासियों को वनाधिकार के पट्टे दिलाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया है।किसान नेता अरुण प्रताप सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हम लोगों के द्वारा बीते माह 24 तारीख को जिला कलेक्टर सतना को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया था कि बरौन्धा,चित्रकूट और मझगंवा में किसानों के खेती करते समय वन विभाग द्वारा किसानों को परेशान किया जाता है,राजस्व विभाग और वन विभाग की जमीनों का सीमांकन कराया जाय,साथ ही जिन लोगों के द्वारा सन 2005 में पट्टे के लिए आवेदन किए गए थे उन्हें और जो सन 1975 से काबिज हैं उन्हे जमीनों के पट्टे वितरित किए जाएं, व बाकी लोगों को बेदखल किया जाए।मौके पर मौजूद वन विभाग के एसडीओ अभिषेक तिवारी द्वारा कहा गया कि किसानों द्वारा मांग पत्र सौंपा गया है,जिस पर हमारे द्वारा उन्हें जानकारी देते हुए बताया गया है कि जो आदिवासी लोग वन विभाग की जमीनों में सन 2005 के पहले से और अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के लोग 75 वर्ष पूर्व से जमीनों पर काबिज होने का प्रमाण प्रस्तुत करेंगे,उन्हे नियमानुसार पट्टे वितरित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश