July 12, 2025

थाने के सामने लाश रखकर किया चक्का जाम, पुलिस पर लगा रहे प्रताड़ना का आरोप

1 min read
Spread the love

सतना – जिले के कोलगवां थाने के सामने आज चक्का जाम किया गया,कल अभिषेक पटेल नाम के युवक ने फांशी लगाकर आत्महत्या कर ली थी आज परिजन शव को शमशान घाट दाहसंस्कार करने के पहले शव सतना रीवा मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया ,परिजनो का आरोप है की अभिषेक पुलिस प्रताड़ना के चलते आत्महत्या की है हालाकि की पुलिस का दावा है की मृतक के खिलाफ कई मामले थे हाल ही में लूट के आरोप में जमानत पर रिहा हुआ था ,उसका एक साथी फरार था जिसे कोलगांवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था , मृतक भी मिलने आया था और फिर घर जाकर आत्महत्या की ,मृतक हरदुआ अमरपाटन का रहने वाला था जो उतैली में रह रहा था , इस चक्काजाम से करीब डेढ़ घंटे तक यातायात पूरी तरह जाम था, रीवा मार्ग का ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया ।आक्रोश को देखते हुए सीएसपी सहित शहर के तीनो थाने के टी आई मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद आक्रोश शांत कराया और जाम खुला , पुलिस मामले की जांच कर रही l

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *