September 8, 2024

विद्यालय तक जाने के लिए सड़क मार्ग न होने से छात्र छात्राओं ने किया चक्काजाम

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – सतना जिले की मझगंवा विकास खंड स्थित सांसद आदर्श ग्राम पंचायत पालदेव के शा.उच्च. मा.विद्यालय के आक्रोशित छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से विद्यालय तक जाने के लिए सड़क मार्ग निर्माण कराए जाने को लेकर चक्काजाम कर दिया गया।जिसके चलते घंटो तक पर्यटन स्थल गुप्त गोदावरी तक पहुंच मार्ग पर जाम लगा रहा।और सैकड़ों की संख्या में तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय नागरिक जाम में फंसे रहे।घंटों बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार से एक सप्ताह में सड़क मार्ग निर्माण कराए जाने का आश्वासन मिलने के बाद छात्र छात्राओं द्वारा चक्काजाम समाप्त किया गया।

पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा गोद लिए गए सांसद आदर्श ग्राम पंचायत पालदेव स्थित शा.उच्च.माध्य.विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बुधवार को मुख्य सड़क मार्ग से विद्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का निर्माण करवाए जाने की मांग करते हुए चित्रकूट – गुप्त गोदावरी पहुंच मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया।छात्र छात्राओं द्वारा चक्काजाम किए जाने के चलते मुख्य सड़क मार्ग पर लगभग एक किलो मीटर दूर तक लंबा जाम लग गया।और तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय नागरिक घंटो जाम में फंसे रहे।छात्र छात्राओं द्वारा सड़क मार्ग पर चक्काजाम किए जाने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार चित्रकूट हिमांशु शुक्ला सहित थाना प्रभारी चित्रकूट पंकज शुक्ला द्वारा आक्रोशित छात्र छात्राओं को समझाने का प्रयास किया गया।लेकिन छात्र एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।आक्रोशित छात्रा प्रतिमा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विद्यालय को बने हुए लगभग 12 वर्ष हो गए हैं। आज तक विद्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क नही है।वर्तमान में हम लोग सड़क मार्ग से विद्यालय तक आते जाते हैं,वह भी किसी दूसरे की है।और उस सड़क मार्ग में भी बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता है।हम लोग गिरते पड़ते स्कूल तक आते जाते हैं।हमारी परेशानी को कोई भी देखने सुनने वाला नहीं है।कई बार एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की गई है।लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।इसलिए हमे मजबूरी में चक्काजाम करना पड़ा।अब पुनः आश्वासन मिला है कि सात दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। छात्रा द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर महिला पुलिस बुलवाकर गिरफ्तार करने की धमकी देने और एक छात्र को साथ थप्पड़ मारने का आरोप भी लगाया गया है।छात्र शेर अली द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण की मांग करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा चक्काजाम किया गया।और चक्काजाम के समय जब उसके द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था,उस वक्त एक पुलिस कर्मचारी द्वारा उसे थप्पड़ मार दिया गया।मौके पर मौजूद एसडीएम मझगंवा जितेंद्र वर्मा द्वारा बताया गया कि विद्यालय भवन जहां बनना चाहिए था,वहां न बनके दूसरी जगह बन गया है।वर्तमान विद्यालय भवन के अगल बगल स्थानीय निवासियों की पट्टे की अराजियां हैं। निजी जमीनों से ही बच्चे विद्यालय तक आते जाते रहे हैं।वर्तमान में बरसात के चलते प्रचलित मार्ग में कीचड़ हो जाने से बच्चों को आवागमन में परेशानियां हो रही थी।पूर्व में दो बार रास्ता चिन्हित किया गया था,लेकिन वो प्रचलन में नही था।आज पुनः रास्ते को चिन्हित कर दिया जाएगा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.