September 8, 2024

Chitrakoot थाना द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरुद्द बड़ी कार्यवाही

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – थाना चित्रकूट के द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई जिसमे एक बलेनो कार मे 90 ली अवैध अंग्रेजी शराब ले जाने वाले दो शराब तस्कर अंकुश गर्ग और संदीप सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा राज्य स्तर पर अपराध की रोकथाम, प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही एवं अवैध मादक पदार्थ ,अवैध शस्त्र ,जुआ, सट्टा गौवंश एक्ट के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही के विशेष अभियान के पालन मे सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पंकज शुक्ला द्वारा विशेष अभियान पर मुखबिर सूचना मिलने पर दो व्यक्ति एक नीले रंग की बलेनों कार मे शराब लिये गुप्त गोदावरी तिराहा से गुप्त गोदावरी तरफ जा रहे है तभी रामयश वर्मा ने स्टाफ के साथ गोदावरी रोड़ चौबेपुर तिराहे के पास चेकिंग लगाई तभी आरोपियों द्वारा पुलिस को देखकर गाडी को मोडकर भगाने का प्रयास किया गया । पुलिस ने घेरा बन्दी कर गांडी रोका एवं आरोपियों से नाम पता पूछने पर अंकुश गर्ग पिता स्वर्गीय राम निवास गर्ग उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 प्रमोदवन थाना चित्रकूट जिला सतना मध्यप्रदेश एवं कार की बीच सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम संदीप सिंह सोलंकी पिता राम अभिलाष सिंह सोलंकी उम्र 23 वर्ष निवासी मऊ थाना मऊ जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश हाल निवास मवई खूर्द थाना मऊ जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश बताया एवं कार की तलाशी ली गयी जिसमे कार के बीच मे 4 नग कार्टुन एवं कार के पीछे डिक्की मे 5 नग कार्टून कुल 09 नग कार्टून मिले । जिसमे 5 नग कार्टून मे किंगफिसर बियर प्रत्येक कार्टून मे 24 नग कुल 120 नग किंग फिसर बीयर प्रत्येक किंगफिसर बीयर मे 500 ML प्रत्येक किंगफिसर बीयर की कीमत 180 रूपये कूल कीमती 21600 रूपये, 3 कार्टून मे गोवा व्हीस्की प्रत्येक कार्टून मे 50 नग कुल 150 नग गोवा व्हीस्की प्रत्येक गोवा व्हीस्की मे 180 ML प्रत्यकेक गोवा व्हीस्की की कीमत 135 रूपये कुल कीमती 20250 रूपये, 1 कार्टून मे 20 नग इंपीरियल ब्लू प्रत्येक इंपीरियल ब्लू मे 180 ML प्रत्येक इंपीरियल ब्लू की कीमत 245 रूपये कुल कीमती 4900 रूपये की ठेका की शील लगी शीलबंद कुल 90 लीटर शराब कुल कीमती 46750 रूपये कार क्रमांक MP 19 ZC 1479 मे मिली कार की कीमती लगभग 8 लाख रूपये पाया गया । आरोपी गणो के कब्जे से जब्त किया गया । आरोपी गणो को गिरफ्तार कर लिया गया और कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया । इस कार्य में थाना प्रभारी पंकज,अश्वनी मिश्रा, जगन सिंह बिलवाल ,रामयश वर्मा , सूर्यमणि ठकुरिया , कृष्णलोचन वर्मा , सन्तोष वर्मा , विकास पाल, विमल देव, विपिन सिंह, दिनेश लाल का सराहनीय कार्य रहा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.