July 4, 2024

Teachers and newly admitted students के साथ होगा अकादमिक संवाद

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – आयुक्त उच्च शिक्षा के निर्देश पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह (सत्र 2024=25 )
के अंतर्गत बुधवार, 3 जुलाई को शिक्षकों और नवप्रवेशित विद्यार्थियो के साथ अकादमिक संवाद कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित विद्यार्थियों और प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों का अभिप्रेरण हैं। समारोह संयोजक प्रो शशि कांत त्रिपाठी ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण अधिष्ठान ने बताया कि इस विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित विद्यार्थी अकादमिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होगें ।ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आने वाले नवीन/इच्छुक अभ्यर्थियों को भी इस संवाद कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रो त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से तुलसी सभागार, प्रशासनिक भवन में संपन्न होने जा रहे इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक और अकादमिक/ प्रशासनिक अधिकारी गण संवाद कार्यक्रम में शामिल होने वालो को उनके लिए उपयोगी जानकारी प्रदान की जायेगी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.