हनुमान धारा रोपवे पर 11 एनडीआरएफ के निर्देशन में एसडीआरएफ टीम द्वारा किया गया माक अभ्यास।
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट हनुमान धारा स्थित दामोदर रोपवे पर मंगलवार को 11 वीं एनडीआरएफ वाराणसी की टीम के दिशा निर्देशन और एसडीईआरडी के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सुनीत कुमार मिश्रा की अगुआई में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,विभिन्न हित धारकों व रोपवे टीम के साथ संयुक्त रूप से केबल कार आपात स्थिति पर मॉक अभ्यास आयोजित किया गया।
हनुमान धारा स्थित दामोदर रोपवे (केबल कार) पर मॉक एक्सरसाइज इमरजेंसी के दौरान एक परिदृश्य चित्रित किया गया।जिसमे किसी तकनीकी समस्या या मौसम की खराबी के चलते रोपवे पर कार रुक गई।जिसके बाद रोपवे संचालकों द्वारा घटना की जानकारी एनडीआरएफ नियंत्रण कक्ष को दी गई।जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम द्वारा अन्य विभागों को आपातकालीन सूचना दी गई।साथ ही घटना स्थल पर पहुंच कर परिस्थितियों का मूल्यांकन कर आपरेशन बेस,कमांड पोस्ट,मेडिकल पोस्ट और संचार पोस्ट की स्थापना करते हुए बचाव अभियान शुरू किया गया।और सभी फंसे हुए पीड़ितों को रस्सी और तकनीकी के अन्य बचाव माध्यमों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया।मॉक अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ,जिला प्रशासन के अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग,वन विभाग,एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर सहित पुलिस विभाग और नगर परिषद चित्रकूट के कर्मचारी मौजूद रहे।मॉक अभ्यास से संबंधित जानकारी एसडीईआरडी के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सुनीत कुमार मिश्रा द्वारा दी गई।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश