Chitrakoot के पालदेव में हुआ सड़क हादसा
1 min read
चित्रकूट – ग्राम पंचायत पालदेव में सड़क हादसा हुआ जिसमे मोटर साइकिल और ऑटो की हुई आमने सामने टकरा गए जिसमे मोटर साइकिल सवार शिक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल निवासी पतवानिया और एडवोकेट राकेश पटेल निवासी अमहा बुरी तरह घायल हो गए ,आनन फानन में ग्राम वासियों की मदद से नजदीकी अस्पताल जनकीकुंड भेजा गया ऑटो में सवार यात्रियों को भी चोटें आई हुई हैं सूचना मिलने पर चित्रकूट थाना पुलिस मौके में पहुंची ।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश