Sewer Line ठेकेदार ने बीच सड़क में गढ्ढा खोदने से पाइप लाइन टूटी मची पानी की किल्लत
1 min readचित्रकूट – सीवर लाइन ठेकेदार की मनमानी इस कदर चित्रकूट में फैली हुई है की अपने मन मुताबिक सड़को को खोद कर डाल दिया जा रहा है जिससे आने जाने वाले लोग परेशानियों को सामना कर रहे हैं। वहीं देखा गया है की नायगांव ज्वाला देवी मंदिर तिराहे में सीवर लाइन के द्वारा पानी पाईप लाईन को तोड़ दिया गया जिससे 46°c से 47°c तापमान में लोग पानी के लिए एक – एक बूंद के लिए तरस रहे हैं लोग दूर – दूर पानी के लिए भटक रहे है और हैंड पंप में लंबी कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं तो वहीं स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है की हमारे घरों में महीनो से पानी नहीं आ रहा है और इस समस्या को लेकर हमारे द्वारा कई बार नगर परिषद अधिकारी विशाल सिंह को अवगत भी कराएं जा चुका है साथ ही कई बार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन समस्या को निराकरण नहीं किया गया साथ यह भी आरोप लगाया है की सीएम हेल्प लाइन की शिकायत वापस लेने के लिए नगर परिषद से दबाव बनाया जाता है, हमारी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है हम सभी पानी की एक – एक बूंद को तरस रहें । पाइप लाइन टूटने के साथ पुरानी समस्याएं भी बताई लेकिन नगर परिषद के द्वारा पानी को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई जिससे लोगो को पीने के लिया पानी मिल सके।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश