September 2, 2025
Spread the love

सतना – टिकुरिया टोला में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई ।मृतक और उसके तीन अन्य साथी चोरी की नियत से टिकुरिया टोला में निर्माणाधीन मकान में घुसे थे। तभी वहा भवनों की रखवाली करने वाले चौकीदारों ने हमला कर दिया ।तीन अन्य साथी भाग निकले जबकि मोहम्मद हाफिज, उर्फ मोगली फस गया ।और उसकी इतनी पिटाई हुई कि उपचार के दौरान मौत हो गई
सतना के जवान सिंह कालोनी निवासी मुहम्मद सादाब उर्फ मोगली शातिर चोर था। सहर के कई थानों में मामला दर्ज था ।मंगलवार भोर सादाब और उसके तीन साथी टिकुरिया टोला में बन रहे नवीन निजी भवनों में चोरी की नियत से घुसे ।चोरों की आहट पाकर घरों की रखबाली करने वाले चौकीदार ने सोर मचाया ।आसपास के आधा दर्जन चौकीदार चोरों को खदेड़ लिया ।मोगली के तीन अन्य साथी भाग निकले मगर मोगली चौकीदारो के कब्जे में आ गया ।चौकीदारों ने सब्बल फाबड़े से इतना पीटा की मोगली की मौत हो गई । ।, घटना की सूचना पर पहुची कोलगंवा थाने ने हत्या का मामला दर्ज कर तप्तीस सुरू की ।।पुलिस ने कुछ संदेहियों को गिरफ्तार भी किया है।पुलिस की मॉने तो चौकीदारों की पिटाई से युबक की मौत हुई है ।उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *