मंदाकिनी को अविरल प्रवाह बनाने के लिए तीन समितियों का हुआ गठन
1 min read
चित्रकूट- धर्मनगरी चित्रकूट के भरतघाट में चित्रकूट की जीवनदायिनी मंदाकिनी को अविरल बनाने के लिए संकल्प के साथ बैठक। श्री कामदगिरि स्वच्छता सेवा समिति, मां मंदाकिनी स्वच्छता समिति, पयस्वनी पुनर्जीवन समिति से होगा कायाकल्प। संत मदन गोपाल दास प्रमुख द्वार, एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी, चित्रकूट नगर के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर व श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट निदेशक डॉ बी.के जैन, संगठन सचिव अभय महाजन दीनदयाल शोध संस्थान, प्रभारी सीएमओ व नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह सहित नगर के स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०