सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के जंगलों मे लगी आग
1 min readचित्रकूट। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंदर लगी आग, लॉन्ड्री बिल्डिंग के पीछे आग लगी, फायर ब्रिगेड गाड़ियों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास चल रहा, अज्ञात कारणों के चलते झाड, झील, पौधो में लगी आग देखते-देखते सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के बिल्डिंगों के पास पहुंची, तेज हवा के चलते आग बुझाने करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत, नयागाँव थाना क्षेत्र के जानकी कुंड सद्गुरु ट्रस्ट के पास आग लगी है, दास हनुमान के पीछे जंगलों में अभी आग लगी हुई है जबकि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में लगी आग पर काफी हद तक पाया जा चुका है काबू।
सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.




