January 21, 2025

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में चित्रकूट यूपी कर्वी स्थित धुस मैदान से कर्वी तहसील तक आज सैकड़ों लोगों द्वारा विरोध मार्च निकाला गया। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में साधु-संतों और हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों, मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं के साथ मारपीट की घटनाओं पर कड़ा आक्रोश जताया। इसके साथ ही, इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की अवैध गिरफ्तारी को हिंदू समाज पर सीधा हमला बताया। 

महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद, जिलाधिकारी चित्रकूट यूपी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर सख्त कदम उठाएं। 

साधु-संतों की चेतावनी
प्रदर्शन में शामिल साधु-संतों द्वारा सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो हिंदू समाज शस्त्र उठाकर अपने बांग्लादेशी भाई-बहनों की रक्षा करने के लिए तैयार होगा। उनका कहना है कि हिंदुओं पर हो रहे हमलों के प्रति भारत सरकार की चुप्पी अस्वीकार्य है। 

जनाक्रोश में वृद्धि
इस विरोध प्रदर्शन ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल गरमा दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक नहीं लगी, तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा।  चित्रकूट में हुए इस प्रदर्शन ने हिंदू समाज के भीतर बढ़ते असंतोष को एकजुट कर दिया है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *