January 21, 2025

इंजीनियरिंग के पूर्व छात्रों ने खेला क्रिकेट मैच

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के पूर्व छात्रों के यारियां ग्रुप द्वारा गत दिवस एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । मैच में दो टीमों ने हिस्सा लिया।एक मंदाकिनी लीजेंड्स और दूसरी कामदगिरी स्ट्राइकर्स।
मंदाकिनी लीजेंड्स को स्पान्सर अमित गोयल की कंपनी अमित टेक्नोलॉजिस द्वारा किया गया और इसी क्रम में कामदगिरी स्ट्राइकर्स को स्पान्सर सलिल गुप्ता की कंपनी वेनया नेचुरल्स ने किया।
टॉस मंदाकिनी लीजेंड्स के कैप्टेन मनोज मिश्रा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मनोज मिश्रा के 71 रनों की आतिशी पारी की बदोलत मंदाकिनी लीजेंड्स ने निर्धारित 15 ओवर्स में कुल 162 रन बनाये । कामदगिरी स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके कोई भी बल्लेबाज़ टिक के खेल नहीं पाए ।अपने निर्धारित 15 ओवर्स में कुल 80 रन हीं बना पायी । जहाँ मंदाकिनी लीजेंड्स की इस जीत के सूत्रधार उनके कैप्टेन और विस्फोटक बल्लेबाज़ मनोज मिश्रा रहे ।वहीं मनीष राय ने अपनी सधी हुई गेंदबाज़ी द्वारा विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया । उन्होंने ने अपने 3 ओवर्स में कुल 8 रन दे कर दो विकेट्स लिए। अपने इस प्रदर्शन की वजह से मन ऑफ़ थे मैच, बेस्ट बैट्समैन, मैक्सिमम फोर्स, मैक्सिमम सिक्सेस का अवार्ड मनोज मिश्रा ने जीता।


वहीं बेस्ट बॉलर का अवार्ड मनीष राय को मिला।
इसके अलावा बेस्ट फ़ील्डर का अवार्ड अनुराग तिवारी, बेस्ट कैच का वार्ड मनीष को मिला।विक्रांत सक्सेना को बेस्ट स्पेक्टेटर का अवार्ड मिला। इंडिविजुअल अवॉर्ड्स का स्पॉन्सरशिप सलिल गुप्ता ( वेनया नेचुरल), अतिन निगम ( ब्रिलिएंट बाइंग), सुबोध त्रिपाठी, प्रदीप द्विवेदी ( न्यूट्रेलिस एग्रो ) , शरद भारद्वाज ( सैफ़रन सर्विसेज), अमित पोद्दार ( पोद्दार एस्ट्रोलॉजी ) एवम् सुनील जायसवाल(तरंग एजुकेशन) ने किया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *