महिला की कटी गर्दन,धान काटने के मशीन मे
1 min readसतना – विट्स कॉलेज रोड स्थित गौतम कृषि फार्म में एक दर्दनाक घटना हुई। धान छानने के दौरान मशीन में फंसकर एक महिला की गर्दन कटने से मौत हो गयी। मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचित किया गया। मृतक महिला का नाम मुन्नी बाई बताया जा रहा है जो कि अमौधा की रहने वाली थी, यह घटना सतना के गौतम कृषि फार्म की है, जहां धान काटने और छानने का काम किया जा रहा था। काम के दौरान महिला का दुपट्टा या कपड़ा मशीन में फंस गया और देखते ही देखते महिला की गर्दन कट गई। मौके पर अन्य मजदूरों ने शोर मचाया और तुरंत काम रोक दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश