चित्रकूट पुलिस ने वृद्ध दम्पति के साथ लूट व हत्या के प्रयास करने वाले आरोपियो को किया गया गिरफ्तार
1 min readचित्रकूट – पुलिस अधीक्षक असुरोष गुप्ता एवं विक्रम कुशवाह अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) देहात सतना के कुशल निर्देशन , रोहित कुमार राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट के मार्गदर्शन एवं थाना चित्रकूट प्रभारी निरी0 डी.आर. शर्मा के नेतृत्व में ग्राम भगडा मे दिनाकं 02/07/2024 को रात्रि मे घर मे घुस कर वृद्ध दम्पति के साथ मारपीट कर मोबाईल फोन एवं सोने की फूलिया एवं नगदी 2000 लूट तथा हत्या करने के प्रयास के आरोपी 04 दो अन्य राज्य सहित गिरफ्तार किया और सलाखो के पीछे भेजा गया।
यह दिनाकं 02 जुलाई 2024 को मुन्नी देवी पटेल पति मईयादीन उर्फ गप्पू पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी भगड़ा थाना चित्रकूट जिला सतना अपने दामाद विनोद कुमार पटेल के साथ थाना रिपोर्ट किया कि वह एवं उसका पति दिनांक 01 जुलाई 2024 को खाना खाकर अपने घर मे सो रहे थे । तभी रात्रि करीव 12 से 1.00 बजे के बीच उम्र करीब 21-25 साल 04 आरोपी घर मे आये तथा उसके पति मईयादीन पटेल के साथ चाकू एवं लाठी , डण्डो से प्राण घातक हमले करने लगे पति के चिल्लाने पर व बचाने गयी तो उसके साथ भी मारपीट किये । आरोपी जाते जाते पति मईयादीन के जेम मे रखा मोबाईल फोन दो हजार रुपये नगदी एवं फरियादी के नाक की फुलिया तथा पायल लूट कर ले गये । उपरोक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र. 202/24 धारा 109, 115, 118(1), 351(3), 332(ख), 309(6), 311 BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान पुलिस अधीक्षक के आदेश से टीमे बनाकर लगातार आरोपी की पता तलाश राज्य तथा राज्य के बाहर की गयी । जो मुखबिर से प्राप्त सूचना पर घटना के सन्हेदी को दिनाकं 28 नवम्बर 2024 को पकड़ा गया जिससे विस्तृत पूछताछ किया गया जो अपने अन्य साथियो एक निवासी पतवनिया , 02 युवक गुरदाहा थाना मौदहा जिला हमीरपुर उप्र के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया गया, अन्य आरोपियो की पता तलाश की गयी जिन्हे गिरफ्तार किया गया, घटना मे प्रयुक्त आलाजर्व हथियार एवं लूटा गया मशरुका मोबाईल फोन , नगदी 1100 रुपये कब्जे से जब्त किया । आरोपी गणो को बापर्दा न्यायालय पेश कर जिल भेजा गया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश