December 4, 2024

आसाम के राज्यपाल सपरिवार पहुंचे चित्रकूट

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – आसाम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बुधवार की सुबह सपरिवार चित्रकूट पहुंचे।और कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार मंदिर में भगवान श्री कामता नाथ जी का दर्शन पूजन किया।मंदिर के प्रबंधक संत मदन गोपाल दास जी महाराज द्वारा राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सहित उनके परिवार को चंदन तिलक करते हुए शाल, श्रीफल और भगवान श्री कामता नाथ जी की फोटो भेंट की गई।इसके बाद राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य द्वारा सपरिवार पांच किलो मीटर की भगवान श्री कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई गई।बातचीत करते हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने कहा कि आज यहां आकर मेरा जीवन धन्य हो गया।मैने भगवान श्री कामता नाथ जी से आसाम सहित सभी देश वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। देश आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समृद्ध,मजबूत,स्वावलंबी और आत्म निर्भर भारत बन रहा है।इसमें भगवान श्री कामता नाथ जी महाराज का आशीवार्द मिले,हमारा देश पुनः विश्व गुरु बनकर स्थापित हो।आज भगवान के चरणों में मेरे द्वारा यही कामना की गई है।चित्रकूट धाम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने कहा कि जिस प्रकार से गूंगे व्यक्ति को फल खिला देने के बाद वो उसके आनंद की अभिव्यक्ति नहीं कर सकता है,उसी प्रकार से चित्रकूट आकर जो आनंद की प्राप्ति होती है,उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *