सुलभ शौचालय को बंद करने से क्यों दूर नगर परिषद ?
1 min readचित्रकूट – दीपावली मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा अनेक व्यवस्थाएं की गई थी साथ ही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लंबे समय से बंद पड़े सुलभ शौचालय को सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पांच दिवस के खुलवा दिया था जो आज तक बंद नहीं किया गया। अब हालत यह है कि सुलभ शौचालय का गंदा पानी बह कर मां मंदाकिनी नदी में जा रहा है जिससे मंदाकिनी नदी प्रदूषित हो रही है साथ ही मंदाकिनी में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं उनके साथ भी खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस ओर नगर परिषद भी अब तक संज्ञान नहीं ले सकी आखिर क्यों?
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश