मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे मंत्रियों के बंगलों का घेराव
1 min readसतना – न्यूनतम वेतन के मुद्दे पर पहली बार हुए श्रमायुक्त कार्यालय घेराव में बडी संख्या में ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अमित सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने तय किया कि माननीय न्यायालय में लगे स्टे को नहीं हटवाया तो 15 दिसंबर को श्रममंत्री के बंगले पर धरना दिया जाएगा, इसके साथ ही शिक्षा मंत्रा और स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर भी धरने चलेंगे क्योंकि सबले ज्यादा आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी इनके ही विभागों में हैं, जहां न्यूनतम वेतन नहीं मिलता है। धरना प्रदर्शन में शामिल रहे डा राजभान रावत, दिनेश सिसोदिया, नत्थू कुशवाह, प्रेमलाल कुशवाहा,राजेंद्र शर्मा, रज्जूमल, मोहन सागर, गुलशन मंसूरी, अनिल यादव, मंजीत गोस्वामी, शुभम सेन ने धरने को संबोधित किया। सीटू, एटक, इंटक, निगम कर्मचारी संघ सहित कई श्रमिक संगठनों ने धरना स्थल पहुंचकर समर्थन किया ।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश