राजगुरु संकर्षण प्रपन्नाचार्य महाराज की मनाई गई चतुर्थ पुण्य तिथि
चित्रकूट – नयागांव चित्रकूट स्थित आचार्य मंदिर में राजगुरु संकर्षण प्रपन्नाचार्य महाराज की चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर स्वामी प्रपन्नाचार्य की नवीन धातुमयी विग्रह का अभिषेक एवं स्थापना किया गया। इस अवसार पर भक्तों ने आचार्य आश्रम के युवराज स्वामी राजगुरु बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने के पश्चात संत और भक्तों ने प्रसाद लिया ।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य