चित्रकूट की सड़कों के गड्ढों को नगर परिषद ने भरा
1 min readचित्रकूट – धर्म नगरी चित्रकूट की सड़कों की हालत तो देख ही रहें है यहां की सड़को से गुजरना यानी की किसी अनहोनी को आमंत्रित करना है जगह – जगह सड़को में भरा पानी तो दूसरी तरफ गड्ढे ही गड्ढे मोटर वाहन हो या पैदल चलने वाले राहगीर बड़ी ही दिक्कतों का सामना कर रहे हैं जबकि आए दिन धर्म नगरी में वीआइपी नेताओं का आना जाना लगा ही रहता है लेकिन सभी आंखों को बंद कर निकल जाते है उनको चित्रकूट की सड़कों से कोई लेना देना नही है लेकिन नगर परिषद ने अपनी आखों से पट्टी को हटाते हुए सड़कों कंकरीट बालू डाल कर राहगीरों को राहत दी है लेकिन सिर्फ गड्ढों से पानी तो भरना ही जारी रहेगा क्योंकि पानी निकलने के लिए जगह ही नहीं है ।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश